![Mukesh Ambani को पीछे छोड़ सकते हैं Gautam Adani, Net Worth में रह गया है बस इतना अंतर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828965-ambani-adani.jpg)
Mukesh Ambani को पीछे छोड़ सकते हैं Gautam Adani, Net Worth में रह गया है बस इतना अंतर
Zee News
अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वे चीन के बिजनेस मेन को पछाड़कर दुनिया में 14 वें नंबर के अमीर बन गए हैं.
मुंबई: इंफ्रास्ट्रक्चर से रीन्यूबल एनर्जी जैसे तमाम बिजनेस करने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख और दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया के भी दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (Asia's second Richest Man) बन गए हैं. अब वो संपत्ति के मामले में देश और एशिया में केवल रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से पीछे हैं. इसके साथ ही अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें और अडानी 14वें नंबर पर आ गए हैं. गौतम अडानी ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के साथ ही चीन की बेवरेज-टू-फार्मा समूह के प्रमुख झोंग शानशान को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार तक अडानी की नेटवर्थ $66.5 बिलियन थी, जबकि झोंग शानशान की $63.6 बिलियन और अंबानी की $76.5 बिलियन थी. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी की संपत्ति में इस साल 32.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अंबानी को 175.5 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.More Related News