Muharram 2021 Date: मोहर्रम 2021 कब है? जानें आशूरा, हिजरी क्या है? कब शुरू होगा नया इस्लामिक वर्ष
ABP News
Muharram 2021 Date: इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, मोहर्रम साल का पहला महीना होता है. मोहर्रम महीना शुरू होने के 10वें दिन मोहर्रम का त्योहार आशूरा मनाया जाता है.
Muharram 2021 Date: इस्लाम धर्म में मोहर्रम का माह शिया और सुन्नी दोनों मुसलामानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़, यह नए इस्लामिक साल का पहला महीना माना जाता है. साल 2021 में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, मोहर्रम का महीना 9 अगस्त से शुरू होगा. मोहर्रम का महीना शुरू होने के 10वें दिन आशूरा होता है. इस दिन मोहर्रम मनाया जाता है. इस्लामिक धर्म की मान्यताओं के मुताबिक़, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुहर्रम मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, 680 ईस्वी में मोहर्रम की 10वीं तारीख को कर्बला के मैदान में नरसंहार हुआ था और लड़ते-लड़ते हजरत इमाम हुसैन शहीद कर दिए गए थे. तभी से मोहर्रम का त्योहार मनाने की परंपरा है.More Related News