
Muharram 2021 Date : जानें कब है मोहर्रम ? यह है तारीख, महत्व और इस पर्व का इतिहास
NDTV India
Muharram 2021 : मुहर्रम को शिया मुसलमानों के समुदाय द्वारा हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने और शोक करने की अवधि माना जाता है, जो मुहर्रम की पहली रात से शोक शुरू होता है और अगले 2 महीने और 8 दिनों तक जारी रहेगा.
Muharram 2021 Date : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम का कहलाया जाता है. मुस्लिम समुदाय में ये महीना काफी पाक माना जाता है. वहीं इस महीने के 10वें दिन को आशुरा मनाया जाता है. बता दें, मुस्लिम समुदाय के लिए मोहर्रम का काफी महत्व है. इस साल मोहर्रम 19 अगस्त 2021 को मनाया हैMore Related News