Muharram 2021: क्या है आशूरा? जानिए इसका इतिहास, तारीख और महत्व
ABP News
Muharram 2021: इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक, मुहर्रम साल का पहला महीना होता है. आशूरा, मुहर्रम शुरू होने के बाद 10वें दिन मनाया जाता है. उस दिन स्वैच्छिक रोजा रखने का भी महत्व है.
Muharram 2021: मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है. मॉडर्न इस्लामी कैलेंडर की शुरुआत वर्ष 622 में हुई, जब पैगम्बर मुहम्मद और उनके साथी मक्का से मदीना जा बसे. मदीना पहुंचने पर पहली बार मुस्लिम समुदाय की स्थापना की गई, ये एक घटना थी जिसे हिजरी यानी प्रवास के रूप में मनाया जाता है. इस तरह, नए साल का पहला दिन अलहिजरी के तौर पर जाना जाता है. त्योहार का क्या है महत्व?More Related News