![Mughal-E-Azam की शूटिंग के वक्त बात तक नहीं करते थे Madhubala और Dilip Kumar, ये थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/815c6d053fcbc14da798a821e99b5943_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mughal-E-Azam की शूटिंग के वक्त बात तक नहीं करते थे Madhubala और Dilip Kumar, ये थी वजह
ABP News
मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam) हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के अलावा पृथ्वीराज कपूर भी अकबर के किरदार में नज़र आए थे.
Dilip Kumar-Madhubala in Mughal-E-Azam: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) भले ही आज हमारे बीच न रही हों लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा ज़िंदा रहेंगी. वहीं, मधुबाला (Madhubala) का नाम सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ भी खूब सुर्खियों में रहा था. दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं लेकिन मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam) की बात कुछ और ही है. वैसे कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बायोग्राफी बुक 'दिलीप कुमार: द सबस्टांस एंड द शैडो' में फिल्म मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam) की शूटिंग का जिक्र किया है. किताब में लिखा है,'मुगल-ए-आजम' (Mughal-E-Azam) की आधी शूटिंग तक हम एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे. हमारे होंठों के बीच पंख वाले उस क्लासिक सीन को लोगों ने बहुत पसंद किया था. वो सीन ऐसे वक्त में शूट हुआ था जब हम दोनों एक दूसरे का हाल-चाल तक नहीं पूछते थे. ये सीन शूट करना बहुत मुश्किल था'.
A post shared by Madhubala Fan Page (@queenmadhubala)