MTV Roadies : 18 साल बाद होस्ट एमटीवी रोडीज के 'किंग' Rannvijay Singha ने शो को कहा अलविदा! जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?
ABP News
MTV Roadies : एमटीवी रोडीज के सीजन 19 (MTV Roadies 19th Season) को रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) होस्ट नहीं करेंगे. जिसके बाद से शो के नए जज को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं.
MTV Roadies 19th Season: एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) अपने 19 वे सीजन के साथ एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है, लेकिन इस बार आपको आप सबसे चहीते जज रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) नज़र नहीं आएंगे. रणविजय सिंह पिछले 18 साल से शो से जुड़े हुए हैं, ऐसे में अगर ये बात सही साबित होती है तो ये उनके फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) शो को हमेशा के लिए अलविदा कहेंगे या फिर ये सिर्फ अस्थायी है, इस बात को लेकर अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाऱ रणविजय सिंह ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर मुहर लगाई है कि वो रोडीज़ के आने वाले सीजन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आगामी सीजन पर बात करते हुए कहा कि उनकी जर्नी में चैनल उनके लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो चैनल के साथ दिलचस्प काम करना जारी रखेंगे. फिलहाल, रोडीज के इस सीजन के लिए दोनों तरफ से चीजें सेट नहीं हो पाईं.