MSRTC Workers Protest: शरद पवार के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन पर फडणवीस ने दिया बयान, पूछा- पुलिस क्या कर रही थी?
ABP News
MSRTC Workers Protest Case: फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने पूर्व में कहा था कि एमएसआरटीसी के हड़ताली कर्मचारियों के मुद्दों को उचित मंच पर रखने की जरूरत है और राज्य सरकार को उनकी मांगों को सुनना चाहिए.
MSRTC Workers Protest on Sharad Pawar Residence Mumbai: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मियों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि यह पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसियों की बड़ी विफलता है और इसकी जांच होनी चाहिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा कि उन्होंने पूर्व में कहा था कि एमएसआरटीसी के हड़ताली कर्मचारियों के मुद्दों को उचित मंच पर रखने की जरूरत है और राज्य सरकार को उनकी मांगों को सुनना चाहिए.
एमएसआरटीसी के 100 से अधिक हड़ताली कर्मियों का एक समूह शुक्रवार को दोपहर बाद दक्षिण मुंबई में पेडर रोड स्थित पवार के आवास 'सिल्वर ओक' के बाहर अचानक पहुंच गया और उग्र प्रदर्शन किया. घटना से अनजान पुलिस को आक्रामक प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की और उनमें से कुछ ने अपने जूते उनके घर की ओर फेंके. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पवार ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया.