MSME सेक्टर पर कोरोना संकट और लॉकडाउन का असर, गारमेंट उत्पादक गंभीर वित्तीय संकट में
NDTV India
ये वित्तीय संकट कपड़ा उत्पादकों तक सीमित नहीं है. छोटे-लघु उद्योग संघ के सेक्रेटरी जनरल अनिल भारद्वाज कहते हैं फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी MSME सेक्टरों में संकट गहराता जा रहा है.
कोरोना संकट का साया छोटे-लघु उद्योगों (COVID and Lockdown Impact on MSME) विशेषकर कपडा उत्पादन (Textile Industry) से जुड़ी इकाइयों पर गहराता जा रहा है. बाज़ार और मॉल्स बंद हैं, नए कपड़ों के ऑर्डर्स घटते जा रहे हैं और खरीद बिक्री का सप्लाई चैन पिछले एक महीने में फिर चरमरा गया है. क्लॉथ मनुफक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने एक सर्वे में पाया है कि MSME सेक्टर में 77% कपड़ा उत्पादन करने वाली इकाइयां 25% तक आपने वर्कफोर्से को काम से हटाने की योजना बना रही हैं.More Related News