![MS Dhoni, Virat Kohli और ABD को Clean Bowled करना मेरी सबसे बड़ी कामयाबी: Rashid Khan](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841078-rashid-dhoni-kohli-ipl.jpg)
MS Dhoni, Virat Kohli और ABD को Clean Bowled करना मेरी सबसे बड़ी कामयाबी: Rashid Khan
Zee News
राशिद खान (Rashid Khan) टीम इंडिया (Team India) के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भी फैन हैं. राशिद का ख्वाब है कि उन्हें मास्टर ब्लास्टर के खिलाफ गेंदबाजी का मौका मिले.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर देते हैं. अब उन्होंने अपने दिल की बात कही है. राशिद खान (Rashid Khan) क्रिकविक के साथ बातचीत में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कई सारे यादगार विकेट मैंने लिए हैं, लेकिन अगर आप मुझे टी-20 में मेरे 3 सबसे बेस्ट विकेट्स के बारे में पूछेंगे, तो वो एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) होंगे. मैंने तीनों को बोल्ड किया है. विकेट लेना अच्छा है, कई बार आप कैच आउट कराते और कई मौके पर एलबीडब्ल्यू का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसे लेजेंड को बोल्ड करना, मैं कहूंगा ये एक बड़ी कामयाबी है. क्योंकि इन तीनों को बोल्ड करना एक स्पिनर के तौर पर मुश्किल है.'More Related News