![MS Dhoni ODI Debut match: धोनी ने आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू, पहले मैच में जीरो पर हो गए थे आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/87df00fa155d60ae0c9f2358358df335_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MS Dhoni ODI Debut match: धोनी ने आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू, पहले मैच में जीरो पर हो गए थे आउट
ABP News
धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के साथ हुए मैच से इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था.
Dhoni ODI Debut Match Team India: महेन्द्र सिंह धोनी का नाम उन कप्तानों की लिस्ट में हमेशा शामिल रहेगा, जिन्होंने टीम इंडिया को नए मुकाम पर पहुंचाया. धोनी ने भारत को विश्व कप में जीत दिलाने के साथ-साथ टी20 विश्व कप में भी जीत दिलाई और चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया. लेकिन उनका इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. धोनी साल 2004 में आज (23 दिसंबर) ही के दिन वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वे डेब्यू मैच में जीरो रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन लय पकड़ने के बाद वे रुके नहीं और कई बार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल साल 2004 में टीम इंडिया, बांग्लादेश दौरे पर गई थी. यहां उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. इस सीरीज के लिए महेन्द्र सिंह धोनी को भी टीम में चुना गया. धोनी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार थे. वे 23 दिसंबर को चटगांव में खेले गए वनडे में बैटिंग करने उतरे और पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए. इसके बाद 26 दिसंबर को ढाका में दूसरा वनडे खेला गया. इसमें धोनी ने 11 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए और फिर मशर्फे मुर्जता की गेंद पर कैच आउट हो कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे वनडे में वे 7 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने एक छक्का भी जड़ा.