
MS Dhoni नहीं Mohammad Azharuddin हैं हेलिकॉप्टर शॉट के जनक, 25 साल पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
Zee News
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) के दिवाने पूरी दुनिया में हैं. ऐसा माना जाता है कि माही ही इस बेहतरीन शॉट के जनक हैं.
नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) के दिवाने पूरी दुनिया में हैं. ऐसा माना जाता है कि माही ही इस बेहतरीन शॉट के जनक हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शायद धोनी से पहले इस शॉट के जरिए गेंद को दर्शकों में नहीं पहुंचा पाया था. लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि धोनी से पहले कोई और बल्लेबाज भी इस शॉट को खेल चुका है. And people think MC Dhoni invented the helicopter shot. धोनी (MS Dhoni) के ट्रेडमार्क शॉट को उनके डेब्यू से 9 साल पहले ही खेला जा चुका था. ये कमाल भी एक भारतीय कप्तान ने ही किया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डन में खेले गए मैच में लांस क्लूजनर के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट खेला था. बता दें कि उस ओवर में अजहरुद्दीन ने कुल 5 चौके मारे थे. इस मैच में अजहर ने सिर्फ 77 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. — Khurafati Mohtaram (@elia_official)More Related News