MS Dhoni के Twitter अंकाउट से हटा 'ब्लू टिक', फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा
Zee News
ट्विटर ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ऑफिशियल अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटा दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर माही के फैंस भड़क गए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम ही काफी. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी माही की लोकप्रियता कम नहीं हुई है और आज भी फैंस उनको बेहद प्यार करते हैं. हालांकि अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे धोनी के फैंस सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं. Blue tick of MS Dhoni on Twitter has been removed. here's your blue tick keep it bruh WTH removed blue tick from 's account have you lost your mind? Twitter has removed the Blue Tick from MS Dhoni's account as he's inactive for months. what why? removed blue tick for ?? he still shares insta posts links through twitter. Twitter Doesn't Deserve MS Dhoni. kya konsa nasha mai hai ullu MS Dhoni removes his blue tick on Twitter in protest against Gautam Gambhir's tweet on WC wins. दरअसल ट्विटर ने धोनी के ऑफिशियल अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटा दिया है. सोशल मीडिया पर 'ब्लू टिक' सिर्फ उनको मिलता है जो बड़ी शख्सियत हो या फिर वो पब्लिक फिगर हो. लेकिन अब ट्विटर ने धोनी के अकाउंट से ये हटा दिया है. जिसके बाद से ही फैंस ट्विटर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. — Johns. (@CricCrazyJohns) — anu. (@anuitis_) Jo bhi nasha kiye ho jldi utar lo or blue tick wapas kro — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) — rohit (@jrohit_tweets) — Boies Pilled Bell (@Im_Perfect45) — :-Dhairya (@mahixaddict) — Silly Point (@FarziCricketer)More Related News