MS Dhoni की CSK ने बना दिया इस इंग्लिश खिलाड़ी का करियर, अब पूरी दुनिया में मचा रहा धूम
Zee News
इंग्लैंड के कोच ने एक बड़ा बयान दिया है कि सैम कुरेन (Sam Curran) का करियर बनाने में उनकी आईपीएल (IPL) टीम सीएसके (CSK) का एक बड़ा हाथ रहा है.
नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने दुनिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं. खासकर कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने. सीएसके ने कई बड़े खिलाड़ियों का करियर बनाने में एक अहम रोल निभाया है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) का भी है. इंग्लैंड के स्टैंड-इन कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) का IPL की टीम CSK के साथ खेलना इस 23 वर्षीय खिलाड़ी के एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभरने का कारण है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1 जुलाई को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरे श्रीलंकाई शीर्ष और मध्य-क्रम को तहस-नहस कर दिया. सैम ने 5/48 के आंकड़े के साथ इंग्लैंड को सात ओवर शेष रहते आठ विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की.More Related News