MPSC Recruitment 2021: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन में 900 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी
ABP News
MPSC Recruitment 2021 : महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है.
MPSC Recruitment 2021 : महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. यहां खाली पदों की संख्या 900 है, जिसमें इंडस्ट्री इंस्पेक्टर, डिप्टी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 11 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग और अन्य प्रासंगिक अनुशासन का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन एमपीएससी ग्रुप सी प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद एमपीएससी ग्रुप सी मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा.
महत्वपूर्ण तारीखेंआवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 22 दिसंबर 2021आवेदन की आखिरी तारीख- 11 जनवरी 2022प्री एग्जाम की तारीख- 3 अप्रैल 2022मेन एग्जाम की तारीख (कंबाइंड पेपर 1)- 6 अगस्त 2022मेन एग्जाम फॉर क्लर्क (टाइपिस्ट पेपर 2)- 13 अगस्त 2022मेन एग्जाम फॉर डिप्टी इंस्पेक्टर (पेपर 2)- 20 अगस्त 2022मेन एग्जाम फॉर टैक्स असिस्टेंट (पेपर 2)- 27 अगस्त 2022मेन एग्जाम फॉर टैक्निकल असिस्टेंट (पेपर 2)- 10 सितंबर 2022मेन एग्जाम फॉर इंडस्ट्री इंस्पेक्टर (पेपर 2)- 17 सितंबर 2022