MPSC Prelims 2021-22: नहीं स्थगित हुई महाराष्ट्र स्टेट प्री परीक्षा, तय समय पर ही होगा एग्जाम, यहां जानें अन्य जरूरी डिटेल
ABP News
MPSC Prelims Exam 2021-22 To Be Conducted On Same Schedule: एमपीएससी स्टेट प्रीलिम्स परीक्षा के शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव और पहले से तय तारीख पर ही आयोजित होगी परीक्षा. यहां जानें अन्य जरूरी जानकारियां.
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने साफ कर दिया है कि एमपीएससी स्टेट सर्विस प्री-परीक्षा 2021 के शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और परीक्षा तय समय पर ही आयोजित होगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन होना है. कोविड के बढ़ते केसेस और इसके चलते लगने वाली पाबंदियों को देखते हुए कैंडिडेट्स को आशंका थी कि परीक्षा स्थगित की जा सकती है. इस बाबत कई तरह की अफवाहें भी फैल रही थी. हालांकि कमीशन ने साफ कर दिया है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
एडमिट कार्ड पहले ही हो चुके हैं जारी –