MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में निकली 129 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
ABP News
MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 129 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाना होगा.
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 4 नवंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा. साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी. एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती होती है तो करेक्शन के लिए 6 नवंबर 2021 तक का समय मिलेगा. हालांकि परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर परीक्षा का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.