MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां, यह है आवेदन की लास्ट डेट
ABP News
MPPSC Recruitment 2021: पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा.
MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पिछले दिनों असिस्टेंट मैनेजर के तमाम पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन 63 पदों पर योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि कमीशन ने भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक राज्य के विभिन्न शहरों में 24 अक्टूबर 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा को पास कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाएगा. यहां देखें कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल के 17, ओबीसी के 17, ईडब्ल्यूएस के 6, एसस के 10 और एसटी के 13 पदों पर यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 63 है.More Related News