
MP School Reopening: मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, 50% क्षमता के साथ लगेगी क्लास
ABP News
MP School Reopening: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर से राज्य के सभी स्कूलों में 6 से 12 तक की कक्षा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू होंगी.
MP School Reopening Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर से राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू होंगी. बैठक में प्रदेश के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में एक सितंबर से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाएं शुरू करने पर चर्चा हुई. चौहान ने ट्वीट किया, "9 से 12 तक की कक्षाएं सप्ताह में दो बार संचालित की जा रही थीं. अब कक्षाएं सभी कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी. एक से 5 तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने पर निर्णय एक सप्ताह के बाद की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा." चौहान ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए.More Related News