
MP School Reopening: मध्य प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर आई ये बड़ी खबर, सीएम शिवराज ने लिया फैसला
ABP News
MP School Reopning: मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर बड़ी खबर आई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर फैसला लिया है. कल से पहली से बारहवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे.
MP School Reopning: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फरवरी से मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. यह स्कूल नियम और शर्तों के खोले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला चिकित्सकों और एक्सपर्ट से मशविरा के बाद किया है.
कल से खुलेंगे स्कूलकोरोना की तीसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पिछले दिनों में संकेत दिए थे कि 31 जनवरी के बाद भी कोरोना की लहर को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि एक फरवरी के बाद भी स्कूल खोले जाने मुश्किल होंगे, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल खोले जाने की पैरवी की थी.