![MP Panchayat Election: सिहोर के इस गांव में बिना निर्वाचन प्रक्रिया के ही चुना गया सरपंच, जानिए कैसे हुआ चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/64b8bf98802f51e7408c3dd6e26cbd0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP Panchayat Election: सिहोर के इस गांव में बिना निर्वाचन प्रक्रिया के ही चुना गया सरपंच, जानिए कैसे हुआ चयन
ABP News
MP Panchayat Election: सीहोर जिले के एक गांव में बिना निर्वाचन प्रक्रिया के ही सरपंच का चुनाव हो गया है. यहां चार दावेदारों के नाम की पर्ची में से एक पर्ची बच्ची ने उठाई और सरपंच का चयन हो गया.
MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच एक अनोखी खबर सामने आई है. सीहोर जिले की छापकीकला के गांववालों ने अपने स्तर पर ही सरपंच चुन लिया है. सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया बिना ही यहां सरपंच का चुनाव हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां ग्रामीण एकत्रित हुए, 4 नाम सामने आए और हनुमान मंदिर में कन्या से पर्ची उठाकर एक व्यक्ति को सरपंच चुन लिया गया.
चुनावी खर्च को बचाने के लिए अपनाई अनूठी प्रक्रिया
More Related News