MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण से चुनाव रद्द करने के प्रस्ताव तक, जानिए अब तक क्या हुआ
ABP News
MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत राज और ग्राम स्वराज अध्यादेश 2021 लेकर आई थी. लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया था.
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने पंचायत राज और ग्राम स्वराज अध्यादेश 2021 को वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया था. इसे राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. राज्यपाल कार्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. चुनाव रद्द करने का फैसला आयोग को लेना है. राज्य में तीन चरण में पंचायत चुनाव होने थे. लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर विवाद हो गया था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में अबतक क्या-क्या हुआ है.
शिवराज चौहान सरकार का अध्यादेश
More Related News