
MP News: हाई कोर्ट की फटकार के बाद जबलपुर में बेलगाम ऑटो वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब सरकार उठा रही ये कदम
ABP News
Jabalpur News: जबलपुर में बेलगाम सवारी ऑटो पर नियंत्रण को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार एक्शन के मोड में आ गई है. आरटीओ संतोष पाल सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई करते हुए नजर आए.
Jabalpur News: जबलपुर में बेलगाम सवारी ऑटो पर नियंत्रण को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार एक्शन के मोड में आ गई है. जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल खुद अपनी टीम लेकर सड़क पर उतरे और बगैर परमिट या ग्रामीण परमिट पर शहर में धमाचौकड़ी मचा रहे ऑटो रिक्शा वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पूरे दिन चली कार्रवाई में नियम विरुद्ध दौड़ रहे 130 सवारी ऑटो जब्त किए गए.
जबलपुर आरटीओ संतोष पाल खुद सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई करते हुए नजर आए. आरटीओ यातायात अमले के साथ तीन पत्ती चौराहा, बस स्टैंड, रसल चौक, घंटाघर समेत शहर के एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और बिना परमिट भाग रहे ऑटो की धरपकड़ की. गौरतलब है कि जबलपुर शहर में खुद आरटीओ अमले ने यह बात मानी कि करीब 9000 ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनमें से 5800 को परमिट मिला हुआ है. यानी करीब 3300 ऑटो बिना परमिट शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं.