MP News: सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारी निलंबित, कई मामलों में मिले सख्त निर्देश
ABP News
CM Helpline: मध्य प्रदेश में समाधान ऑनलाइन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सीएम शिवराज बेहद सख्त नजर आए. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं.
CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में समाधान ऑनलाइन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की गई. इस दौरान सीएम शिवराज बेहद सख्त नजर आए. एक तरफ जहां उन्होंने दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों की जवाबदेही तय हो. सीएम शिवराज ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर भी कड़े निर्देश दिए हैं.
दो अधिकारी निलंबितमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. समय पर लाभ नहीं देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. लंबित आवेदनों का निराकरण अभियान चलाकर जल्द उस शिकायत को खत्म किया जाये. सीएम शिवराज ने शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों एसडीएम शहडोल और सहायक आयुक्त खरगोन को निलंबित करने के निर्देश दिए.