MP News: सांडों की नसबंदी को लेकर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के जताया था एतराज, अब शिवराज सरकार ने लिया ये फैसला
ABP News
Sterilisation of bulls: मध्य प्रदेश में सांडों की नसबंदी कार्यक्रम को चलाने के आदेश को वापस ले लिया गया है. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस आदेश पर आपत्ति जताई थी.
Sterilisation of bulls: मध्य प्रदेश में सांडों की नसबंदी (Bull Sterilisation) कार्यक्रम चलाने के आदेश को वापस ले लिया गया है. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस आदेश पर आपत्ति जताई थी. इस फैसले को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री से बात की, जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया.
प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सांडों की नसबंदी के आदेश के बारे मुझे पता चला जिस पर मैंने तुरंत कार्रवाई की और माननीय मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री को अवगत कराया और आज वो आदेश निरस्त हुआ. मुझे ऐसा लगता है कि ये आंतरिक षडयंत्र है और इसमें सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें देसी गोवंश को तो कभी कोई नष्ट नहीं कर सकता और करना भी नहीं चाहिए. ऐसा कैसे हुआ, ये जांच का विषय है."