
MP News: विवादों में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान, जानें ऐसा क्या कह दिया?
ABP News
MP News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान विवादों में आ गया है. मंगलवार को उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कहा जो विवादों में आ गया.
MP News: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जो बयान दिया था वो विवादों में आ गया है. मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से तलवार के दम पर इस्लाम ने देश में आया उसी तर्ज पर ममता बनर्जी बंगाल में बीजेपी के नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल करा रही हैं. अपनी पुश्तैनी दुकान पर विजयवर्गीय ने बयान दिया था जिसका अब बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने समर्थन कर सियासी हंगामा मचा दिया है.
देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर कहा, “अगर तलवार के जोर पर भारत में इस्लाम नहीं आया तो 'मार मार के मुसलमान बनाना' ये मुहावरा कहां से आया?" जो ये साफ कर रहा है कि वो कैलाश विजयवर्गीय के बयान के पक्ष में है. वहीं, दूसरी ओर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीधे निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को न्यौता दे डाला कि वो इस्लाम की हकीकत को जाने क्योंकि इस्लाम सिर्फ प्रेम सिखाता है ना कि आप जिस संगठन से जुड़े हो वैसी विचारधारा फैलाता है.