
MP News: विदिशा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहे, निचली बस्तियों में भरा पानी
NDTV India
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिम और मध्य भारत में भारी वर्षा जारी रहने का पूर्वानुमान है.
मध्य प्रदेश के विदिशा के सिरोंज में कल रात से हो रही तेज बारिश आफत की बारिश बनती नजर आ रही है. देर रात से शुरू हुई तेज बारिश से सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई और दुकानों और घरों मे पानी भरने लगा जिसके चलते सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. घरों के सामने खड़े चार पहिया वाहन भी आधे से ज्यादा डूब गये. तेज बारिश से आसपास के नदी नाले भी उफान पर आ गये और निचली बस्तियों मे पानी भरा गया. सिरोंज एसडीएम अंजली शाह ने बताया कि अथाईखेड़ा गांव में बारिश से मकान गिरने और क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रभावित 2 परिवारों के कुल 9 सदस्यों को शासकीय स्कूल भवन में बनाए गये राहत शिविर में रुकने की व्यवस्था की गई है. शिविर में रहने वालों के लिए बुनियादी सुविधाओं एवं खाने का इंतजाम कर दिया गया है.More Related News