
MP News: वर्षों से चली आ रही साधु संतों की मांग होगी पूरी, तैयार हुई शिप्रा शुद्धिकरण की कार्य योजना
ABP News
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि तीन महत्वपूर्ण कार्य योजना तैयार की गई है. सबसे पहले इंदौर से आने वाले कान्ह नदी के जल को किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाना उचित होगा.
MP News: उज्जैन के मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के शुद्धिकरण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कार्य योजना बनाना शुरू कर दी है. इसे लेकर भोपाल से तीन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को उज्जैन भेजा जा चुका है. इसके अलावा तीन अलग-अलग योजनाओं के जरिए शिप्रा नदी को शुद्ध करने की कार्य योजना बनाना शुरू कर दी गई है.
संतों ने दिया था धरनादरअसल उज्जैन में साधु संतों ने शिप्रा नदी के शुद्धीकरण को लेकर दत्त अखाड़ा घाट पर लगातार तीन दिनों तक धरना दिया था. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कलेक्टर आशीष सिंह ने शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करने की बात कही थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से साधु संतों को मिलवाने का वादा भी किया गया था, जिसके बाद साधु-संतों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया.