
MP News: रेल अंडर ब्रिज के निर्माण में है तकनीकी खामी, सतना सांसद गणेश सिंह ने उठाये सवाल
ABP News
MP News: रेलवे द्वारा सड़क परिवहन के लिए बनाए जा रहे रेल अंडर ब्रिज में इंजीनियरिंग की खामी है व इनके नीचे पानी भर जाता है. सतना सांसद ने जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में उठाया मुद्दा.
Jabalpur News: रेलवे द्वारा सड़क परिवहन के लिए बनाए जा रहे रेल अंडर ब्रिज में इंजीनियरिंग की खामी है और इनके नीचे पानी भर जाता है. सतना के सांसद गणेश सिंह ने यह मुद्दा जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में उठाया. इस बैठक में अदिवासी क्षेत्र के सांसदों ने स्टेशनों के नाम स्वाधीनता संग्राम के आदिवासी योद्धाओं के नाम पर रखने की मांग भी की.आपको बता दें कि भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करने के बाद अब कई जगह से इस तरह की मांग होने लगी है. जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों में आदिवासी क्षेत्रों के स्टेशनों के नाम बदलने का मुद्दा छाया रहा. बैठक में रेलवे सुविधाओं को बढ़ाने के मुद्दे पर भी अहम चर्चा की गई है. इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे के 18 संसदीय क्षेत्र के 9 सांसद और 9 सांसद प्रतिनिधि शामिल हुए. पश्चिम मध्य रेलवे के तमाम आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
बैठक के बाद सतना गणेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चर्चा के दौरान सभी सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याओं और निर्माणाधीन रेल प्रोजेक्ट पर अपना पक्ष रखा.इसके साथ ही सतना सांसद गणेश सिंह की ओर से कहा गया कि रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिज की इंजीनियरिंग में काफी गड़बड़ी है क्योंकि बारिश के समय में रेलवे के सभी अंडर ब्रिज में पानी भरने की समस्या सामने आ रही है जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण के बदले रेलवे में नौकरी देने की मांग पर भी चर्चा की गई.