MP News: मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से सस्ती होगी शराब, जानिए कितने में मिल जाएगा होम बार लाइसेंस
ABP News
एमपी के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशी शराब बेची जाएगी. इसके साथ ही सिर्फ 50 हजार रुपये सालाना की फीस पर होम बार लाइसेंस भी दिए जाएंगे.
MP News: मध्यप्रदेश में अब राज्य के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशी शराब बेची जाएगी. इसके साथ ही सिर्फ 50 हजार रुपये सालाना की फीस पर होम बार लाइसेंस भी दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्री-परिषद ने समग्र आबकारी नीति 2022-23 और हेरीटेज मदिरा नीति 2022 को अनुमोदन दे दिया है. इससे मध्यप्रदेश गैर-कानूनी एवं अमानक शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा. 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी.
नई आबकारी व्यवस्था के मुख्य बिन्दु• शराब की फुटकर विक्रय दरों में लगभग 20 प्रतिशत की कमी लाकर व्यावहारिक स्तर पर लाया जा सकेगा.• सभी जिलों की देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन छोटे एकल समूहों के अनुरूप किया जा सकेगा.