MP News: भोपाल में हाईवे किनारे 10 रुपये में महिलाएं और बच्चियां बेच रहीं जहरीली शराब, प्रशासन को सुध नहीं
ABP News
Bhopal News: राजधानी भोपाल में अवैध रूप से खुलेआम शराब हाईवे पर मात्र 10 रुपए में बिक रही है. लेकिन शराब की अवैध बिक्री रोकने और आरोपियों को पकड़ने के जिम्मेदार मूक दर्शक तमाशा देख रहे हैं.
MP News: राजधानी भोपाल में अवैध रूप से खुलेआम जहरीली शराब हाईवे पर मात्र 10 रुपए में बिक रही है. बैरसिया से मात्र 8 किमी दूर तरावली जोड़ के पास हाईवे के दोनों तरफ कंजर समाज की महिलाएं और नाबालिग बच्चियां हाथों में शराब की पॉलिथीन लेकर ग्राहकों का इंतजार करती हैं. ये रास्ता विदिशा और राजगढ़ के लिए जाता है और पुलिस प्रशासन के बड़ी अधिकारियों का गुजरना भी होता है. लेकिन शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और आरोपियों को पकड़ने के जिम्मेदार मूक दर्शक तमाशा देख रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ये हाल राजधानी का है तो सुदूर इलाकों पर क्या होगा.
हाईवे किनारे खुलेआम शराब की बिक्री