![MP News: बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव बोले- मेरी एक जेब बनिया तो दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/9f2521a270a95c368acf3cc41d1993dd_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP News: बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव बोले- मेरी एक जेब बनिया तो दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं
ABP News
Madhya Pradesh News: पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि जाति के नाम पर वोट क्यों मांगे जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, '...तो आप ही चला लो पार्टी.'
Madhya Pradesh News: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का एक विवादित बयान आया है. मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी एक जेब में बनिया है और दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं. दरअसल, मुरलीधर राव से सवाल किया गया था कि बीजेपी कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी, ओबीसी के पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?
'...तो आप ही चला दो पार्टी'
More Related News