MP News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा मोड को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन
ABP News
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया.
Indore News: इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है सरकार संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है. वहीं बीते दिनों राज्य शासन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने वाली परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड पर परीक्षाओं का आयोजन कराने का निर्देश जारी किया था वहीं अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया.
NSUI ने किया प्रदर्शनदेवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में बुधवार एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही विभिन्न परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यश यादव के अनुसार वर्तमान में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही है ऑफलाइन परीक्षाओं से संक्रमण की स्थितियां बढ़ सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराए जाएं.