
MP News: डिजिटल इंडिया के बढ़ते कदम, 272 स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई इंटरनेट की सुविधा
ABP News
Wi-Fi On Stations: पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने क्षेत्र के 272 स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए लगभग 3000 रूट किलोमीटर में ऑप्टिकल फाइबर केबल लगी है.
Free Wi-Fi On Railway Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में जबलपुर का पश्चिम मध्य रेल सबसे आगे है. पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने क्षेत्र के 272 स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे में लगभग 3000 रूट किलोमीटर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) लगा दी गई है.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक जबलपुर मंडल के 98 स्टेशन, भोपाल मंडल के 87 स्टेशन एवं कोटा मंडल के 87 स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. इन स्टेशनों के वाई-फाई सुविधा के उपयोगकर्ताओं संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कोटा, भरतपुर सहित तमाम स्टेशनों में यात्रियों को उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और निर्बाध डेटा एक्सेस की सुविधा मिल रही है जिसकी तारीफ यात्री भी कर रहे है.