
MP News: गौशाला में कई गाय मिली मृत, लोगों ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला
ABP News
बैरसिया के बसई मोहल्ले में एक गोशाला में सैकड़ों की संख्या में गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बैरसिया के बसई मोहल्ले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक गोशाला में सैकड़ों की संख्या में गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर भोपाल अभिनाश लवानिया और एसपी देहात किरण लता क्रिकेटर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. गौशाला एक प्राइवेट संस्था द्वारा संचालित की जा रही है जिसकी संचालिका भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य है.
मृत अवस्था में मिली कई गायबैरसिया के स्थानीय लोगों को रविवार सुबह खबर लगी के बसई इलाके वाली गौशाला में कई गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई है सूचना पर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे तो जिसने भी वह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई. गौशाला के आसपास मृत गायों के शव पड़े हुए दिखाई दिए. कुछ गाय तो कंकाल बन चुकी थी वही एक गड्ढा भी था जिसमें लाशें भरी हुई थी.