MP News: इंदौर में CBI ने गैस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
ABP News
मध्य प्रदेश के इंदौर में सीबीआई टीम ने एक प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार से 35 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.
इंदौर: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कितने ही भ्रष्टाचार (Corrouption) पर लगाम कसने के दावे किए जाते हों लेकिन सच्चाई यही है कि भ्रष्टाचार सरकारी विभागों में पूरी तरह व्याप्त है. ताजा मामला इंदौर (Indore) का है. यहां भोपाल (Bhopal) से आई सीबीआई टीम (CBI) ने अवंतिका गैस (Avantika Gas) के प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manage) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.बता दें कि सीबीआई टीम ने इंदौर में फरियादी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शुक्ला को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों (Red Handed) गिरफ्तार किया है.
प्रोजेक्ट मैनेजर ने ठेकेदार से 35 हजार की रिश्वत मांगी थी