
MP Liquor Ban Politics: उमा भारती के ट्वीट के बहाने कांग्रेस का निशाना, पीसी शर्मा बोले- शराबबंदी पर स्टैंड साफ करे सरकार
ABP News
MP News: जबलपुर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उमा भारती के ट्वीट के बहाने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को शराबबंदी पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.
MP Politics: मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. शराबबंदी को लेकर हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एक ट्वीट से कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. जबलपुर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उमा भारती के ट्वीट के बहाने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को शराबबंदी पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान प्रदेश में जा चुकी है. उसके बाद भी प्रदेश सरकार घर-घर शराब पहुंचाने का काम करने जा रही है.
कांग्रेस नशे के खिलाफ आंदोलन की करेगी शुरुआत
More Related News