
MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, जल्द करें आवेदन
ABP News
MP High Court Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 9 नवबंर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
MP High Court Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा, तो कुछ पदों पर साक्षात्कार के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल ड्राइवर- 69 पदवॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर- 475 पद माली- 51 पद स्वीपर- 113 पदभर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहींजरूरी योग्यता और उम्र सीमाअलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है. अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उन आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.