MP Flood: सीएम शिवराज ने बाढ़ से नुकसान की भरपाई के लिए गठित की 11 विभागों की टास्क फोर्स
NDTV India
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के अनेक निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी तबाही नहीं देखी है.
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. बाढ़ से प्रभावित इलाकों में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और बारिश-बाढ़ से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 11 विभागों की टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित प्रति परिवार 50 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज देने के साथ छह हजार रुपये (मकान किराया या मरम्मत के लिए) की तत्काल सहायता देने का फैसला किया है. सरकार ने इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकानों के पुननिर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये तथा प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है.More Related News