
MP Corona Update :"वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं",उज्जैन में नगरनिगम कर्मियों को मिला शासन से फरमान
NDTV India
उज्जैन नगर निगम के कमिश्नर (Ujjain Municipal Corporation Commissioner) क्षितिज सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में निगम के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर (Frontline Worker) मानकर वैक्सीनेशन कराने के आदेश दिए थे. लेकिन उज्जैन नगर निगम करीब 1600 कर्मचारियों में से अब तक मात्र 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही वैक्सीन लगवाई है.
देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) को लेकर कई लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. कुछ शहरो के तो ये हाल है की सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा कर्मचारियों को दिया है, इसके बावजूद भी कर्मचारी वेक्सीन की अहमियत नहीं समझ रहे है और वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए अब उज्जैन नगर निगम के आयुक्त ( Ujjain Municipal personnel) ने आदेश जारी किया है की जो भी निगम का कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगाएगा उसका मई माह का वेतन रोक दिया जाएगा. हालांकि कमिश्नर ने भी कहा कि जिन लोगो ने वैक्सीन का एक भी डोज लगवाया है. उनकी सैलरी नहीं रोकी जाएगी.More Related News