![MP Bypoll Results: मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा कल, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/d4abe8b3c72def8858b3d37c169f530b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP Bypoll Results: मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा कल, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
ABP News
Madhya Pradesh By-Election Results: मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती कल कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
MP By-Election Results: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) प्रमोद कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि खंडवा लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों- अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर के लिए मतगणना दो नवंबर को सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.’’
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान और परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. शुक्ला ने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जहां विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति उपस्थित होंगे. खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ था.