![MP: 7 जिलों के 1225 गांवों में त्राहिमाम, SDRF की 29 टीमें तैनात; दतिया का ग्वालियर से टूटा संपर्क](https://i.ndtvimg.com/i/2016-08/rewa-mp-flood-pti_650x400_81471797702.jpg)
MP: 7 जिलों के 1225 गांवों में त्राहिमाम, SDRF की 29 टीमें तैनात; दतिया का ग्वालियर से टूटा संपर्क
NDTV India
बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की 29 टीमें, एनडीआरएफ की 3 टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेना की 4 टुकड़ियां लोगों को बचा रही हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने भी बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाढ़ (Floods) की स्थिति विकराल बनी हुई है. सात जिलों के करीब सैकड़ों गांव इससे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. राज्य के शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर, गुना और मुरैना जिलों के कुल 1225 गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिलों से अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि करीब 1400 लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.More Related News