MP: 13 हजार शिक्षकों की भर्ती, 22 नए मेडिकल कॉलेज, बजट में राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणाएं
AajTak
MP Budget 2022: शिक्षामंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 13 हजार 642 करोड का बजट प्रस्तावित किया है. इस बार के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो हजार करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने पहली बार चाइल्ड बजट पेश किया है.
MP Budget 2022: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच राज्य के बजट की घोषणा की. अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में 22 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी. यह मेडिकल कॉलेज श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, सिवनी, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर जिलों में खोले जाएंगे.
इसके अलावा, प्रदेश में 3250 MBBS की सीटें होंगी. शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 13 हजार 642 करोड का बजट प्रस्तावित किया है. इस बार के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो हजार करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने पहली बार चाइल्ड बजट पेश किया है. इसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग योजनाओं का बजट तैयार किया गया.
राज्य मंत्री ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत 2.5 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी. अन्य विभागों के रिक्त पद भी भरे जाएंगे. सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए 12 करोड़ से अधिक रुपये का आवंटन किया है. स्वास्थ्य के लिए 13,642 करोड़ खर्च होंगे.
21, 865 करोड़ रुपये की 381 परियोजनाओं के निवेश को मंजूरी दी गई है जिससे 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में IT पार्क बनाए जाएंगे और युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाने पर जोर दिया जाएगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.