
MP सरकार ने गिराई 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वालों की बस्ती?गलत है दावा
The Quint
Fact Check। सरकार ने नहीं गिराई 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वालों की बस्ती। ये वीडियो उज्जैन में अतिक्रमण हटाने का है।Government did not demolish colony of those who raised 'Pakistan Zindabad'। Video is of removal of an encroachment in Ujjain
सोशल मीडिया पर Madhya Pradesh के उज्जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बुलडोजर से एक बस्ती गिराई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.हालांकि, हमने पाया कि कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गीता कॉलोनी में लगाए गए थे, जो वीडियो में दिख रही जगह से करीब 3 किमी दूर है. इसके अलावा, जो बस्ती गिराई जा रही है, वो अवैध थी और उसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद गिराया गया है.दावाHindu Manoj Dubey नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ''उज्जैन में पूरी की पूरी गफूर बस्ती ( जो की अवैध थी ) को शिवराज सरकार ने फुर्र कर दिया और लगाओ पोर्किस्तान जिंदाबाद के नारा...जय हो...शिवराज सरकार की''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो पर 71 हजार से ज्यादा लाइक और 10 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और इसे 13 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.फेसबुक, ट्विटर के साथ-साथ यूट्यूब पर भी ये वीडियो शेयर हो रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने घटना से जुड़ी जरूरी कीवर्ड सर्च किए और हमें Dainik Bhaskar की 27 अगस्त को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर रोड पर (हरि फाटक) ओवर ब्रिज के पास की करोड़ों की जमीन पर कई सालों से दुकानदार, गैराज और लोहे की अलमारी बनाने वालों ने कब्जा कर रखा था, जिसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया है.इसके अलावा, हमें Zee News की 27 अगस्त को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट 27 अगस्त को पब्लिश हुई थी.(फोटो: स्क्रीनशॉट/Zee News)रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर को 10 गुना बड़ा करने की योजना पर काम चल रहा है. इस रास्ते पर आने वाले सभी तमाम अवैध मकानों को ध्वस्त करने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था. इसी के अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है.ADVERTISEMENTहमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो के 1 मिनट 14वें सेकंड वाले फ्रेम पर एक बिल्डिंग दिख रही है, जिसमें Hotel President लिखा हुआ है. गूगल मैप पर इस होटल को सर्च करने पर हमें पता चला कि ये होटल न्यू हरिफाटक ओवर ब्रिज इंदौर रोड, उज्जैन में मौजूद है.होटल प्रेसीडेंट न्यू हरि...More Related News