![MP : शहडोल के बाद अब भोपाल में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने से 10 कोविड मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-04/2l3t9fi_oxygenclinder_640x480_19_April_21.jpg)
MP : शहडोल के बाद अब भोपाल में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने से 10 कोविड मरीजों की मौत
NDTV India
भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक से ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम हुआ और ICU में भर्ती मरीजों को घबराहट होने लगी और धीर- धीरे करते हुए सबकी मौत हो गई.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. यहां बढ़ती मरीजों की संख्या और घटते ऑक्सीजन स्तर के बीच हो रही मौतों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. यहां अभी दो दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी से शहडोल में छह मरीजों की मौत हुई थी, वहीं अब भोपाल की एक घटना में एक साथ 10 मरीजों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. कथित रूप से इन मरीजों की भी ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई है.More Related News