![MP: लंबे अंतराल के बाद सीएम शिवराज से मिले कैलाश विजयवर्गीय, साथ में गाया गाना- ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/d726ba31e47aea7b8a185b78efa1a14c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP: लंबे अंतराल के बाद सीएम शिवराज से मिले कैलाश विजयवर्गीय, साथ में गाया गाना- ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’
ABP News
कैलाश और शिवराज बीजेपी के पुराने नेता हैं, जिन्होंने अपना राजनीतिक सफर तकरीबन साथ ही शुरू किया था. ये दोनों पहले अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद फिर युवा मोर्चा में साथ रहे.
भोपाल: मध्य प्रदेश विधनासभा में बुधवार की शाम शोले फिल्म का गाना गूंज रहा था- ‘ये दोस्ती हम नहीं छोडेंगे, छोडेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे.’ दोस्ती का गाना गाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी महासचिव महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे. मौका विधानसभा में आयोजित भुटटा पार्टी का था. भुट्टा पार्टी में कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेता हुए शामिलMore Related News