![MP में सितंबर की घोषणा के बाद तो बने नहीं ऑक्सीजन प्लांट, अब नए सिरे से ऐलान](https://c.ndtvimg.com/2021-04/9lj31t0o_oxygen-plant_650x400_20_April_21.jpg)
MP में सितंबर की घोषणा के बाद तो बने नहीं ऑक्सीजन प्लांट, अब नए सिरे से ऐलान
NDTV India
एनडीटीवी ने पिछले साल सितंबर में लगातार खबरें दिखाकर सरकार को चेताया था, तब ऐलान हुआ और 9 जिलों में टेंडर भी हो गया. लेकिन 6 महीने बाद फिर नई घोषणा हुई है. पुरानी घोषणाओं के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट नहीं बना.
MP Oxygen Shortage :मध्य प्रदेश में भी कोरोना मरीजों के सामने मेडिकल ऑक्सीजन का संकट है. सरकार अन्य राज्यों के प्लांटों से अस्पतालों की मांग को पूरा कर रही है. अब सरकार ने फैसला किया है कि 37 जिलों में ऑक्सीजन निर्माण के प्लांट लगेंगे. एनडीटीवी ने पिछले साल सितंबर में लगातार खबरें दिखाकर सरकार को चेताया था, तब ऐलान हुआ और 9 जिलों में टेंडर भी हो गया. लेकिन 6 महीने बाद फिर नई घोषणा हुई है. पुरानी घोषणाओं के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट नहीं बना.More Related News