
MP : महिला के साथ दोस्ती करने पर 2 लड़कों की पिटाई, बाल काटकर पहनाई जूतों की माला
NDTV India
शिकायतकर्ता राजकुमार डेहरिया ने पुलिस को बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के एक प्रभावशाली परिवार की 19 वर्षीय महिला से उसकी दोस्ती थी. उसने कहा कि महिला ने उससे कहा था कि उसे बाहर जाने की अनुमति नहीं है और उसके पास बातचीत करने के लिए फोन नहीं है, इसलिए उसने अपने दोस्त का मोबाइल फोन उधार लिया और उसे दे दिया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला के साथ दोस्ती को लेकर 20 साल के एक युवक और उसके दोस्त के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. यही नहीं, उनके सिर के बाल काट दिए गए और उन्हें जूतों की माला भी पहनाई गई. मामले में महिला के पिता और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 22 मई को हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित ने कुछ दिनों बाद दर्ज कराई थी.More Related News