![MP: ममेरे भाइयों से फोन पर बात की तो 2 बहनों की जमकर पिटाई, लात-घूंसे, पत्थर भी बरसाए, 7 गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2020-10/mf9qso9_up-police-generic-hathras-pti-_625x300_10_October_20.jpg)
MP: ममेरे भाइयों से फोन पर बात की तो 2 बहनों की जमकर पिटाई, लात-घूंसे, पत्थर भी बरसाए, 7 गिरफ्तार
NDTV India
टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मौके का मुआयना किया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवतियों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि उनके साथ परिजनों के द्वारा ही मारपीट की गई थी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर में युवती के साथ हुई बर्बरता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवा में दो युवतियों से बर्बरता का मामला सामने आया है. युवतियों को लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियों के साथ जमकर बर्बरता की गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद लोगों द्वारा युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया.More Related News