![MP: मछली से दोगुनी कमाई का लालच दे किसानों से करोड़ ठगे, बीजेपी विधायक तक जाल में फंसीं](https://c.ndtvimg.com/2021-06/nslth998_mp_625x300_25_June_21.jpg)
MP: मछली से दोगुनी कमाई का लालच दे किसानों से करोड़ ठगे, बीजेपी विधायक तक जाल में फंसीं
NDTV India
किसानों से कहा गया वो अपनी जमीन में मछली पालन के बड़े कारोबार का प्रोजेक्ट लगाकर आय दोगुनी कर सकते हैं, इसके लिए फिश कंपनी ने कांट्रेक्ट बेस फार्मिंग के नाम पर प्रति एकड़ पर 5 से 10 लाख रुपए का निवेश करवाया और कहा कि एक साल में रकम दोगुनी हो जाएगी.
मध्य प्रदेश में मछली पालन से दोगुनी कमाई का लालच देकर कई किसानों से कथित तौर पर करोड़ों की ठगी कर ली गई, बाकायदा कॉन्ट्रेक्ट किया गया कागजात बने, लेकिन शमशाबाद से बीजेपी विधायक तक भी इस जाल में फंस गईं. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. अपनी कमाई से बनाए इन तालाबों से लाखों की कमाई का वायदा था, लेकिन शांतनु, शीलेन्द्र जैसे कई किसानों के अलावा शमशाबाद से बीजेपी विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह के लाखों रुपये पानी में बह गये. अकेले विदिशा में लगभग 100 से ज्यादा लोग मछली पालन में लाखों रुपए लगा चुके है.More Related News