MP: मंत्री Usha Thakur बोलीं, 'सेल्फी लेनी है तो 100 रुपये दें, फूल की जगह किताब करें भेंट'
Zee News
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने शर्त रखी है कि उनके साथ सेल्फी लेने वालों को 100 रुपये देने होंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों को भाजपा मंडल इकाई में संगठन काम के लिए 100 रुपये जमा करवाने होंगे. मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी लेने में वक्त खराब होने और कार्यक्रमों में देरी से पहुंचने की परेशानी बताते हुए ये शर्त रखी है. इसके अलावा, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा स्थित भाजपा कार्यालय पर कहा, ‘सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है और कई बार हम घंटा-घंटा भर तक कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए लेट हो जाते हैं. इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से हमने यह विचार किया है कि अब जो भी सेल्फी लेना चाहते हैं, उसे सेल्फी लेने के लिए भाजपा के मंडल इकाई के कोषाध्यक्ष के पास 100 रुपये जमा करवाने होंगे, ताकि यह राशि संगठन के काम में आये.’More Related News